scorecardresearch
 
Advertisement

न काफिला, न खास सुरक्षा के इंतजाम, PM Modi टीका लगवाने पहुंचे AIIMS

न काफिला, न खास सुरक्षा के इंतजाम, PM Modi टीका लगवाने पहुंचे AIIMS

कोरोना की जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सबसे बड़ा संदेश दिया. जैसे ही जनता की बारी आई, प्रधानमंत्री ने आगे आकर सबसे पहले वैक्सीन लगवाई. आज सुबह-सुबह प्रधानमंत्री एम्स पहुंचे. ना कोई ट्रैफिक डायवर्ट किया गया ना किसी को रोका गया. सुबह की खाली सड़कों पर पीएम की गाड़ी दौड़ी. बगल में ऑटो चल रहा. कोई सोच नहीं सकता था कि पीएम इस तरह से एम्स पहुंचेंगे. ऑपरेशन के लिए पहुंचे पीएम का स्वागत एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने किया. देखें वीडियो.

PM Modi leads the second phase of India's Vaccine drive from the front. Early today morning, the PM was administered with the first dose of India's indigenous vaccine, Covaxin. Taking to Twitter, PM said he took his first dose at AIIMS. PM sends a positive message to everyone about vaccines. PM also lauded the doctors and scientists of the country. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement