पीएम नरेंद्र मोदी पर बनी डॉक्यूमेंट्री पर सरकार ने भले ही बैन लगा दिया हो लेकिन केरल और हैदराबाद की यूनिवर्सिटी में डॉक्यूमेंट्री दिखाए जाने के बाद विवाद बढ़ गया है. ये विवाद अब जेएनयू भी पहुंच चुका है. जहां मंगलवार की रात डॉक्यूमेंट्री दिखाए जाने की बात हो रही है. इस छात्रों का खेमा दो गुटों में बंट गया है. देखें वीडियो.
The government may have banned the BBC documentary on PM Narendra Modi but it has created controversy after screening in Kerala and Hyderabad universities. JNU students are divided on the screening of the documentary on campus. Watch the full report.