scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi corona cases: 'मास्क चुरा ले गया कोई', देखें चालान से बचने के लिए बहानेबाजों की दलीलें

Delhi corona cases: 'मास्क चुरा ले गया कोई', देखें चालान से बचने के लिए बहानेबाजों की दलीलें

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर मास्क न पहनने वालों को चालान काटा जा रहा है. खास बात है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऐलान के बाद भी मास्क न पहनने वालों का 500 रुपये का चालान ही काटा जा रहा है. दिल्ली पुलिसकर्मियों का कहना है कि अभी तक नोटिफिकेशन नहीं आया है. नोएडा बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने ऐसे कई लोगों को पकड़ा है, जो मास्क नहीं पहने थे. मास्क न पहनने के लिए लोगों ने एक से बढ़कर एक दलीलें दीं. किसी ने मीडिया के कैमरे को देख कर मास्क पहना तो किसे ने कहा कि मास्क चोरी हो गया. देखें चालान से बचने के लिए बहानेबाजों की दलीलें.

Those who are travelling without wearing a mask are being challened by Delhi police. Despite the announcement by Chief Minister Arvind Kejriwal, the police are fining Rs 500 for not wearing a mask. When asked why they are not issuing challan of Rupees 2000, Delhi police said that the notification for the updates challan amount is still awaited. The people who were not wearing masks gave unique excuses for not following the protocol.

Advertisement
Advertisement