scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Politics: फिर आमने-सामने आए केजरीवाल और एलजी, विशेष सत्र बुलाने पर मचा घमासान

Delhi Politics: फिर आमने-सामने आए केजरीवाल और एलजी, विशेष सत्र बुलाने पर मचा घमासान

दिल्ली में फिर सीएम केजरीवाल और एलजी आमने सामने हैं. केजरीवाल से शराब घोटाले में सीबीआई पूछताछ के अगले ही दिन दिल्ली सरकार ने आज दिल्ली विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया है. इस विशेष सत्र पर एलजी ने नियमों का हवाला देकर आपत्ति की है. लेकिन दिल्ली सरकार कहना है कि विधानसभा का सत्र बुलाना स्पीकर का अधिकार है.

The Delhi government has called a one-day special session of the Delhi Assembly today, a day after the CBI's questioning of Kejriwal in the liquor scam. LG has objected to this special session citing rules.

Advertisement
Advertisement