scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi: Hanuman Mandir बना तो लगा सियासत का जमावाड़ा!

Delhi: Hanuman Mandir बना तो लगा सियासत का जमावाड़ा!

दिल्ली के चांदनी चौक में हनुमान मंदिर को लेकर सियासत शुरू हो गई है. 4 जनवरी को जब हनुमान मंदिर टूटा था तो भक्तों का गुस्सा फूटा था. दिल्ली का ये इलाका राजनीति अखाड़े में तब्दील हो गया था. वीएचपी और अन्य हिंदू संगठनों ने खूब प्रदर्शन किया था. आम आदमी पार्टी के विधायक और नेता जय जयकारे लगा रहे हैं. भगवान शिव की शक्ति का भी बखान किया गया. जब आम आदमी पार्टी नेताओं की भक्ति उमड़ी तो बीजेपी ने भी मौका नहीं चूका. देखें वीडियो.

Battle between AAP and BJP starts over new Hanuman Temple in Chandni Chowk. On January 3, Hanuman temple was demolished following a Delhi Court order. On February 19, a mandir came up overnight, no one took claimed responsibility for this. Leaders of AAP and BJP, worship at the new temple amid controversy. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement