scorecardresearch
 
Advertisement

Bhalswa landfill Fire: द‍िल्ली के सबसे बड़े लैंडफ‍िल में नहीं बुझ रही आग, कौन ज‍िम्मेदार?

Bhalswa landfill Fire: द‍िल्ली के सबसे बड़े लैंडफ‍िल में नहीं बुझ रही आग, कौन ज‍िम्मेदार?

यहां पॉलीथीन और कूड़ा होने की वजह से कुछ ही देर में आग विकराल रूप ले लेती है. मंगलवार को जब भलस्वा लैंडफिल साइट में आग लगी तो कई किलोमीटर दूर तक काला धुआं देखा गया. आसपास के इलाकों के लिए भी भलस्वा लैंडफिल साइट प्रदूषण का मुख्य कारण बनी हुई है. बाहरी दिल्ली के भलस्वा इलाके में बीते मंगलवार 26 अप्रैल को शाम 5:17 बजे कूड़े के खत्ते में लगी आग 76 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक नहीं बुझ पाई है. 100 से ज्यादा फायर टेंडर को अब तक आग पर काबू पाने में कई दिन लग चुके हैं. बावजूद इसके आग थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं, दूसरी तरफ इस आग के साथ ही द‍िल्ली की स‍ियासत भी भड़क रही है. ज‍िसमें आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने हैं.

Advertisement
Advertisement