राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण और कोविड के बढते मामलों को लेकर दिल्ली सरकार की चिंताएं और बढ गई हैं. वहीं नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) भी इसे संजीदगी से देख रही है. 7 से 30 नबंकर तक पटाखों पर प्रतिबंध लगाने को लेकर कोर्ट ने कई राज्यों से रिपोर्ट मांगी हैं. इन सबके बीच पटाखा कारोबारी परेशान है. कोर्ट में हुई सुनवाई में कारोबारियों ने बैन न लगाए जाने को लेकर अपनी दलीलें दी और कोर्ट ने अपने तर्क दिए. मामले पर कोर्ट में क्या-क्या हुआ, बता रही हैं आजतक संवाददाता पूनम शर्मा.