scorecardresearch
 
Advertisement

Popular Front Of India: दिल्ली में होने वाला PFI का कार्यक्रम रद्द, VHP ने दर्ज की थी शिकायत

Popular Front Of India: दिल्ली में होने वाला PFI का कार्यक्रम रद्द, VHP ने दर्ज की थी शिकायत

दिल्ली में कट्टरवाद को हवा देने के प्लान को तगड़ा झटका लगा है. कई शहरों से लेकर कई मामलों में शक और जांच के राडार पर पीएफआई को दिल्ली में कट्टरवाद पर मंथन करने की इजाजत नहीं मिली है. पुलिस और सरकार के सख्त रवैये के बाद पीएफआई को अपनी बैठक रद्द करनी पड़ी. पहले से ही कुछ संगठन पीएफआई की बैठक का सख्त विरोध कर रहे थे और आखिरकार ये संगठन दिल्ली में जेहाद और कट्टरपंथ का जहर घोलने में नाकाम रहा.

PFI has scheduled a program for 30th July in Delhi, which is now canceled by the police, after the complaint of VHP. VHP has made police complain about this, after which police denied the permission. Watch this video.

Advertisement
Advertisement