scorecardresearch
 
Advertisement

Qutub Minar Controversy: कुतुब मीनार मस्ज‍िद में नमाज से मनाही गैरकानूनी कैसे? वक्फ बोर्ड के मेंबर ने बताया

Qutub Minar Controversy: कुतुब मीनार मस्ज‍िद में नमाज से मनाही गैरकानूनी कैसे? वक्फ बोर्ड के मेंबर ने बताया

Qutub Minar Controversy: कुतुब मीनार मामले में वक्त के साथ कई कहानियां अब लोगों के सामने हैं. एक तरफ कुतुब मीनार का मामला कोर्ट में है तो दूसरी तरफ अब मुगल मस्जिद में नमाज अदा करने पर रोक होने से सवाल उठने शुरू हो गए हैं. ऐसे में ASI की तरफ से साफ किया गया है कि क्यों यहां नमाज पर रोक लगाई है. ASI ने इसकी असलियत बताई है. मुगल मस्जिद के बारे में इमाम शेर मोहम्मद ने बयान दिया है. उनका कहना है कि इस मस्जिद में लगातार इबादत होती थी. पहले नमाज की अदायगी में कभी कोई दिक्कत नहीं आई. लगातार सिलसिला चल रहा था. मगर अचानक क्यों बंद किया, इसका जवाब भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की तरफ से नहीं मिला. इस पूरे मामले में अब दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानततुल्ला ने कहा है कि मुगल मस्जिद दिल्ली वक्फ बोर्ड के अधीन थी, ऐसे में यहां के इमाम को वक्फ बोर्ड की तरफ से 46 साल से गुजारा भत्ता और सैलरी दी जा रही है. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement