scorecardresearch
 
Advertisement

Qutub Minar Iconography: कुतुब मीनार की मस्जिद के इमाम ने ASI पर लगाया आरोप, देखें

Qutub Minar Iconography: कुतुब मीनार की मस्जिद के इमाम ने ASI पर लगाया आरोप, देखें

कुतुब मीनार के मसले पर आज कोर्ट में सुनवाई होनी है. इससे पहले कुतुब मीनार की मस्जिद के इमाम शेर मोहम्मद ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि ASI ने कुतुब मीनार में नमाज पढ़ना बंद करवा दिया है. इमाम ने कहा कि 13 मई जुम्मा (शुक्रवार) से कुतुब मीनार में नमाज पढ़ना बंद करवा दिया है. इमाम ने कहा कि 13 मई को एक गार्ड आया था, उसने बोला की ASI की टीम आई है जिसने मुझे बुलाया है. फिर ASI वालों ने मुझसे कहा कि आज से यहां नमाज नहीं पढ़ी जाएगी. हमने कहा की हम सिर्फ 4 लोग हैं हमें पढ़ने दें, बाकी बाहरी लोग नहीं आयेंगे, लेकिन उन्होंने कहा कि आज से यहां नमाज नहीं होगी. वजह पूछे जाने पर वे बोले कि ऊपर से ऑर्डर आया है. देखें वीडियो.

Hearing on the issue of Qutub Minar is to be held in the court today. Earlier, Sher Mohammad, Imam of Qutub Minar's mosque, has said that the ASI has stopped Namaz from 13th May. Imam said that on May 13 ASI people told me that from today Namaz will not be offered here.

Advertisement
Advertisement