scorecardresearch
 
Advertisement

Qutub Minar: मंदिरों को तोड़ बनाई गई कुतुब मीनार? विष्णु स्तंभ नाम करने की क्यों उठी मांग? जानें पूरा विवाद

Qutub Minar: मंदिरों को तोड़ बनाई गई कुतुब मीनार? विष्णु स्तंभ नाम करने की क्यों उठी मांग? जानें पूरा विवाद

Qutub Minar: विश्व हिंदू परिषद ने सरकार से कुतुब मीनार परिसर में 27 प्राचीन मंदिरों का पुनर्निर्माण और हिंदू रीति-रिवाजों के साथ पूजा शुरू कराने की मांग की है. विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने आरोप लगाते हुए कहा कि भगवान गणेश की तरह और भी मूर्तियों को जमीन पर रखा गया है. उन्होंने कहा कि हमने कुतुब मीनार परिसर का दौरा किया. वहां का मंजर दिल दहलाने वाला है. कई बाहरी परिसर में पढ़ने आते हैं नमाजविनोद बंसल ने कहा कि अभी तो वहां मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं है लेकिन मीनार परिसर में बनी मस्जिद में कई बाहरी नमाज पढ़ने के लिए आते हैं. विनोद बंसल से पहले बीजेपी महरौली की पार्षद आरती सिंह और बीजेपी के तरुण विजय भी सरकार ने मंदिरों को बनवाने और पूजा शुरू करवाने की मांग कर चुकी हैं. देखें पूरी खबर.

Vishwa Hindu Parishad is raising its demand of name reconsideration of Qutub Minar and reconstruction of 27 ancient temples. Parishad has to say that the idols of lord Ganesh and other deities are placed on floor and so they are demanding the reconstruction of the temples and reconsideration of Qutub Minar to Vishnu Stambh. What is the whole dispute? Watch this video for complete details.

Advertisement
Advertisement