नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई. चार महिलाएं बेहोश होकर अस्पताल में भर्ती कराई गईं. रेलवे ने भगदड़ की अफवाहों को खारिज किया, लेकिन स्वीकार किया कि भीड़ नियंत्रण से बाहर हो गई. दो विशेष ट्रेनें चलाई गई हैं. रेलवे के अनुसार, रविवार होने के कारण अधिक यात्री आए. प्रतिदिन प्रयागराज के लिए लगभग 300 ट्रेनें चलाई जा रही हैं. यात्रियों की संख्या अप्रत्याशित रूप से बढ़ गई, जिससे स्टेशन पर भीड़ जमा हो गई.