scorecardresearch
 
Advertisement

राकेश अस्थाना को द‍िल्ली पुल‍िस की कमान, बतौर IPS रहे हैं स‍ुर्ख‍ि‍यों में

राकेश अस्थाना को द‍िल्ली पुल‍िस की कमान, बतौर IPS रहे हैं स‍ुर्ख‍ि‍यों में

आईपीएस अफसर राकेश अस्थाना को दिल्ली का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है. इससे पहले वे सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिदेशक (Director General ) के पद पर थे. बुधवार को वे द‍िल्ली पुल‍िस की कमान संभाल लेंगे. राकेश अस्थाना गुजरात कैडर के आईपीएस अफसर हैं. गृह व‍िभाग की ओर से इस बारे में आदेश भी जारी कर द‍िया गया है. राकेश अस्थाना बतौर IPS काफी स‍ुर्ख‍ि‍यों में रहे हैं. राकेश अस्थाना द‍िल्ली पुल‍िस कम‍िश्नर बालाजी श्रीवास्तव की जगह ये पदभार संभालने जा रहे हैं. बता दें क‍ि 1988 बैच के IPS अधिकारी बालाजी श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस कमिश्नर पद का लुक आफ्टर चार्ज दिया गया था.

Rakesh Asthana has been appointed as the new Commissioner of Police in Delhi. He was holding the post of Director General of the Border Security Force before this appointment.

Advertisement
Advertisement