कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन को अब किसान और तेज करेंगे. किसान नेता, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि 6 फरवरी को किसान 3 घंटे का चक्का जाम करेंगे लेकिन दिल्ली में नहीं बल्कि एनसीआर में. विदेशी हस्तियों के ट्वीट पर राकेश टिकैत ने कहा- मैं उन्हें नहीं जानता. लेकिन जो समर्थन कर रहा है, ठीक है. कौन सा हमारा ले जा रहा है. देखें वीडियो.
Bharatiya Kisan Union’s leader Rakesh Tikait says Chhaka Jam will be take place on February 6 in NCR region for three hours. Farmers are adamant to meet their demands to repeal the three farm laws. Watch the video to know more.