किसान आंदोलन कई महीने पुराना जरूर हो गया है, लेकिन अभी भी सरकार संग तकरार कम नहीं हुई और हर बीतते दिन के साथ बयानबाजी तेज होती जा रही है. बीते दिनों किसान नेता राकेश टिकैत ने फिर हुंकार भरी थी. उन्होंने जोर देकर कह दिया था कि किसान 15 अगस्त को दिल्ली में ही झंडा फहराएंगे, लेकिन अब राकेश टिकैत ने 15 अगस्त को दिल्ली में तिरंगा फहराने का प्रोग्राम बदल दिया है. आजतक संवाददाता कुमार कुणाल ने राकेश टिकैत से बात की. टिकैत ने प्रोग्राम बदलने का कारण भी बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि वो ओलंपिक मेडल विजेताओं से मिलने उनके गाँव जायेंगे. आखिरकार राकेश टिकैत ने क्यों बदल दिया 15 अगस्त को दिल्ली में तिरंगा फहराने का प्रोग्राम? देखें राकेश टिकैत क्या कुछ कहा.