एलोपैथी और डॉक्टरों के खिलाफ कथित विवादित बयान के बाद योगगुरु बाबा रामदेव का विरोध जारी है. राजधानी दिल्ली में एम्स के रेसिडेंट डॉक्टरों ने रामदेव के बयान के विरोध में काला दिवस मनाया और बाबा पर महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग की. रेसिडेंट डॉक्टरों का कहना है कि बाबा रामदेव के बयानों से भ्रम की स्थिति बन रही है. इससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई कमजोर पड़ सकती है. देखिए आजतक संवाददाता अनीषा माथुर की ये रिपोर्ट.