दिल्ली में 25 साल के नौजवान की सरेआम हत्या कर दी गयी. घर से खींच कर उसे लहूलुहान कर दिया गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. आरोप लग रहा है कि वो राम भक्त था इसलिए उसे मार दिया गया. घर वालों को आरोप है कि धार्मिक टिप्पणी को लेकर पड़ोसी नसरुद्दीन से उसका विवाद चल रहा था. 5 अगस्त को भी दोनों के बीच झड़प हुई थी, जब उसने रामजन्मभूमि समर्पण निधि यात्रा निकाली थी. देखें ये पूरी रिपोर्ट.