scorecardresearch
 
Advertisement

Rinku Sharma Murder Case: दोस्तों ने बताई हत्या वाली रात की सच्चाई!

Rinku Sharma Murder Case: दोस्तों ने बताई हत्या वाली रात की सच्चाई!

दिल्ली की गली में हत्यारों का झुंड निकला था. लेकिन इनकी सनक का अंदेशा किसी को नहीं था. 10 फरवरी की रात की राजधानी के मंगोलपुरी इलाके में जो खून हुआ, उसे हत्यारों की टोली ने अंजाम दिया था. रिंकू शर्मा हत्याकांड ने तुल पकड़ा तो दिल्ली पुलिस ने मामले को क्राइंम ब्रांच को सौंप दिया. घरवाले कह रहे हैं- राम मंदिर के लिए चंदा जुटाने के दौरान विवाद हुआ था. उसी झगड़े की वजह से हत्या की गई. पुलिस कह रही है कि हत्या की वजह धार्मिक नहीं, बल्कि रेस्टोरेंट से जुड़ा एक विवाद है. रिंकू के दोस्त ने आजतक से खास बातचीत में हत्या वाली रात की पूरी कहानी बयां की है. देखें वीडियो.

In Delhi, A birthday celebration turned into a funeral. Chilling details emerging in the brutal Rinku Sharma murder case in the capital which has now been transferred to the Crime Branch. 5 accused in the case have also been arrested. Rinku's friend Babu talks to Aaj Tak and shared the event that happened at the fateful party. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement