दिल्ली में हैरान करने वाली रोड रेज की खबर सामने आई है. यहां दो लोगों को चाकू घोंपकर मार डाला गया. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. मामला पश्चिम विहार इलाके का है. सीसीटीवी में आरोपी 2 लोगों पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार करते दिखाई दे रहे हैं, आरोपी तब तब चाकुओं से वार करते रहते हैं जब तक कि दोनों की मौत नहीं हो जाती. एक आरोपी नाबालिग है. देखें ये दिल दहलाने वाले वीडियो.
Two men were allegedly stabbed to death by a juvenile and his accomplice in a road rage incident in outer Delhi's Paschim Vihar, police said on Tuesday. According to police, the victims were riding a two-wheeler when it collided with the accused's motorcycle. An argument broke out between the two sides following which the accused killed the two people.