scorecardresearch
 
Advertisement

वकीलों की यूनिफॉर्म में हमलावर, Rohini Court Shootout पर बोले Delhi Police Commissioner Rakesh Asthana

वकीलों की यूनिफॉर्म में हमलावर, Rohini Court Shootout पर बोले Delhi Police Commissioner Rakesh Asthana

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट नंबर टू में शूटआउट हुआ है जिसमें एक गैंगस्टर की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि जिस गैंगस्टर पर हमला हुआ, उसकी पहचान जितेंद्र उर्फ गोगी के रूप में हुई है. उसे 2 साल पहले गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया था. गैंगस्टर पर हमले के फौरन बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हमलावरों को भी मार गिराया है. इस मामले में गैंगस्टर समेत कुल 4 की मौत हुई है. हालांकि दिल्ली पुलिस का ऑन रिकॉर्ड कहना है कि अभी गैंगस्टर और दो हमलावर मारे गए हैं. देखें इस पूरे मामले पर क्या बोले दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना.

Gangster Jitendra alias Gogi, who was Delhi's most wanted, was shot inside Rohini court on Friday. The attackers, dressed as lawyers, opened fire on Jitendra, killing him on the spot. The incident happened in Rohini court number 206 when Jitendra was presented before the judge. Watch what Delhi Police Commissioner Rakesh Asthana said.

Advertisement
Advertisement