नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे को विशेषज्ञ रेल प्रशासन की नाकामी मान रहे हैं. इसमें सबसे बड़ा सवाल भीड़ का कायदे से प्रबंधन न हो पाना रहा. वहीं, रेल प्रशासन की तरफ से मिलने वाली जानकारी भी आधी-अधूरी बताई जा रहा है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ को लेकर रेलवे सुरक्षा बल की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है.