देश की राजधानी दिल्ली में किसान लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. इसी बीच गुरुवार को सिंघु बॉर्डर पर गुरुवार को संयुक्त किसान मोर्चा का पहला अखिल भारतीय दो दिवसीय पूरा हुआ. पिछले आठ महीनों से अधिक समय से केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों को लेकर अपनी मांगों पर आंदोलन कर रहे किसानों के इस इस कार्यक्रम में तकरीबन 22 राज्यों के प्रतिनिधि जुटने की खबर है. इसी दौरान संयुक्त किसान मोर्चा ने आगामी 25 सितंबर को भारत बंद का ऐलान किया है. संयुक्त किसान मोर्चा के आशीष मित्तल से आजतक संवाददाता राम किंकर सिंह ने बात की है. देखें ये पूरी रिपोर्ट.