scorecardresearch
 
Advertisement

सर्दी के सितम के बीच दिल्ली-NCR में खुले स्कूल, बच्चों पर 2 डिग्री का टॉर्चर

सर्दी के सितम के बीच दिल्ली-NCR में खुले स्कूल, बच्चों पर 2 डिग्री का टॉर्चर

दिल्ली-NCR में शीतलहर का सितम है. इसके बावजूद बच्चे ये कहने को मजबूर हैं - आओ स्कूल चलें हम. ये मजबूरी इस वजह से है क्योंकि मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद प्रशासन ने छोटे-छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोलने का फैसला किया. वहीं, हरियाणा में 21 जनवरी तक स्कूल बंद हैं लेकिन दिल्ली-NCR में स्कूल को खोल दिया गया है.

Despite the warnings of the Meteorological Department, the administration decided to open schools for small children. Schools are closed in Haryana till January 21 but schools have been opened in Delhi-NCR. Watch this report.

Advertisement
Advertisement