दिल्ली के चिड़ियाघर में जल्द ही शहनाई बजने वाली है. यहां नर हाथी 'शंकर' की दुल्हनिया की तलाश तेज हो गई. शंकर 27 साल का अफ्रीकन मूल का हाथी है. वह साल 1998 में दिल्ली चिड़ियाघर लाया गया था. कई साल पहले उसके साथी मादा की मृत्यु हो गई जिसके बाद ही शंकर अकेला है. देखें ये रिपोर्ट.