भारत 15 अगस्त को अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली पूरी तरीके से किले में तब्दील हो गई है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली की अहम सड़कों पर दिल्ली पुलिस के हथियारबंद जवानों की तैनाती की गई है. इतना ही नहीं, PCR वैन भी अलग अलग जगहों पर तैनात है. इस बार आतंकी अलर्ट के चलते काफी पुलिसबल तैनात है. पुलिस के जवान ड्रोन पर सबसे ज्यादा नजर रख रहें हैं. टेरर इनपुटस को ध्यान में रखते हुए इस बार सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. देखिए दिल्ली से राम किंकर सिंह की ये रिपोर्ट.