scorecardresearch
 
Advertisement

गहराया Coal Crisis, क्या वाकई Delhi पर पड़ेगा असर, जान‍िए

गहराया Coal Crisis, क्या वाकई Delhi पर पड़ेगा असर, जान‍िए

दिल्ली में संभावित कोयला संकट को लेकर सोशल मीडिया पर कई सारी चीजें चल रहीं हैं. मसलन दिल्ली का आखिरकार कोयले की कमी से क्या लेना-देना है? क्या दिल्ली में कोई ऐसा पॉवर प्लांट है जो कोयले से चलता है. और अगर नहीं है तो फिर कोल की कमी से दिल्ली में बिजली संकट कैसे पैदा हो सकता है. दिल्ली का राजघाट पॉवर प्लांट पूरी तरह से बंद हो चुका है. सिर्फ राजघाट ही नहीं, दिल्ली के इंद्रप्रस्त और बदरपुर जैसे पॉवर प्लांट फिलहाल बंद हैं. लेकिन दिल्ली के ये तमाम पॉवर प्लांट लंबे समय से बंद हैं. दरअसल इसका कारण कोयले की कमी नहीं, बल्कि दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण है. देखिए आजतक संवाददाता कुमार कुणाल की ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement