scorecardresearch
 
Advertisement

जहर-जहर हुआ Delhi शहर! प्रदूषण के सवाल पर कन्नी काट गए CM Arvind Kejriwal

जहर-जहर हुआ Delhi शहर! प्रदूषण के सवाल पर कन्नी काट गए CM Arvind Kejriwal

दिल्ली में सांस लेना दुश्वार हो गया है. दीवाली के बाद से लगातार हवा में जहर बना हुआ है. शनिवार को जब इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट मे सुनवाई हुई तो सर्वोच्च अदालत की फिक्र भी साफ नजर आई. सुनवाई के दौरान कोर्ट की सबसे अहम सलाह ये रही कि प्रदूषण पर हर हाल में काबू किया जाए. अगर संभव हो तो लॉकडाउन जैसे कदमों पर भी विचार किया जाए. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से तीखे सवाल भी पूछे. सीधे सीधे बताने को कहा कि सरकार ने पराली से लेकर दूसरे मुद्दो पर क्या फैसले किए और क्या इंतजाम किए. प्रदूषण पर सवाल पूछा गया तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कन्नी काट गए. देखें ये रिपोर्ट.

The pollution level in Delhi and nearby areas is still at an alarming level. The average air quality index of Delhi is 400 while in Noida, it is more than 700. The Supreme court heard the petition on the pollution in Delhi and asked questions to the Delhi and central government. When asked a question on pollution, Delhi CM Arvind Kejriwal avoided it.

Advertisement
Advertisement