scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi के Rohini Court में शूटआउट, वकील बनकर आए थे हमलावर, 3 लोगों की मौत

Delhi के Rohini Court में शूटआउट, वकील बनकर आए थे हमलावर, 3 लोगों की मौत

शुक्रवार दोपहर को राजधानी नई दिल्ली का रोहिणी कोर्ट में गैंगवॉर हुआ. कोर्ट के अंदर ही मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमलावारों को भी ढेर कर दिया. गोगी एक इनामी बदमाश था. गिरफ्तारी के समय उसपर करीब छह लाख का इनाम था. गोगी पर अनेकों मामले दर्ज थे. हमलावार वकील की ड्रेस पहनकर आए थे. मारे गए हमलावरों की पहचान राहुल और मोरिष की गई है. गोगी के गैंग की टिल्लू गैंग से पुरानी दुश्मनी रही है. देखें वीडियो.

Three gangsters have been killed in a daylight shooting at Delhi court. Dreaded gangster Jitendra Gogi was shot dead by attackers who were dressed as lawyers at Rohini court. Gogi was killed by rival 'Tillu Gang' on Friday afternoon. The special cell had brought gangster Gogi to the court for a hearing in a case. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement