Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब को गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साकेत कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसकी पांच दिन की कस्टडी बढ़ा दी. दिल्ली पुलिस को नार्को टेस्ट की मंजूरी भी मिली है. श्रद्धा के दोस्त ने आजतक से बातचीत की और आफताब के श्रद्धा के साथ बुरे सुलूक के बारे में बताया. देखें ये वीडियो.
Aftab, accused in the Shraddha murder case, was appeared in the Saket court on Thursday through video conferencing. The court extended his custody for five days. Shraddha's friend talked to Aaj Tak and told about Aftab's ill-treatment with Shraddha. Watch this video for more.