श्रद्धा मर्डर केस में बेशक अब तक पुलिस के हाथ कई सबूत और सुराग लग चुके हैं. लेकिन क्या ये बात कोई पूरे यकीन से कह सकता है कि ये मामला अभी सुलझने की दिशा में ही आगे बढ़ रहा है या फिर ये मामला अब और भी ज़्यादा पेंचीदा होने लगा है. असल में श्रद्धा की चिट्ठी ने सामने आकर एक सवाल को सिर उठाने का मौका दिया है कि कहीं ये सब कुछ प्री-प्लान तो नहीं था.
Delhi police has received some strong evidences in the Shraddha murder case. But as soon as the proofs are being collected the matter has become more complicated. Now question is whether Aftab had pre-planned this murder?