देश में दशहरे का उत्साह है लेकिन दिल्ली के सिंघु बॉर्डर से एक दर्दनाक खबर आ रही है. सिंघु बॉर्डर पर जिस जगह किसान आंदोलन कर रहे थे वहीं आज सुबह एक शव बैरिकेड से लटका हुआ मिला. शव पर बेरहमी से काटने के निशान हैं. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतक की उम्र 35 साल के करीब बताया जा रहा है. युवक की हत्या उसी जगह हुई या कहीं और हत्या कर शव वहां लटकाया गया. इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है. देखें वीडियो.
The body of a 35-year old young man with the hand amputated and a pool of blood on the ground was found tied to an overturned police barricade at the main farmers' protest site on the Singhu border on Friday morning. The Samyukta Kisan Morcha (SKM) distanced itself from the entire incident. Watch the video to know more.