शुक्रवार को सिंघु बॉर्डर पर किसानों और स्थानीय लोगों में झड़प हो गई. लोगों ने किसानों पर पत्थरबाजी भी की. लोगों ने पुलिसवालों के टेंट और किसानों के वॉशिंग मशीन तोड़े. लोगो रोड खाली करवाने के लिए किसानों के खिलाफ पहले नारेबाजी की और फिर उन पर पथराव शुरू कर दिया. इस हंगामे के दौरान सुरक्षाकर्मी मूकदर्शक बन तमाशा देखते रहे. देखें वीडियो.
Tensions and chaos at Singhu Border after locals and agitating farmers clash. A group of locals was demanding to vacate the road, chanting slogans against the farmers. In the violent clash, a police officer got injured. Many police personnel standstill and silently watched the scuffle between two groups. Watch the video to know more.