शुक्रवार को सिंघु बॉर्डर पर किसानों और स्थानीय लोगों में जमकर पत्थरबाजी हुई है. भीड़ ने किसानों के टेंट उखाड़ दिए हैं. अलीपुर एसएचओ प्रदीप कुमार इस हिंसक झड़प में घायल हो गए हैं. इस वक्त बवाल के बाद तनाव की स्थिति है. लोग नारेबाजी कर रहे हैं और सड़क खाली करने की मांग. पुलिस के लाठीचार्ज में एक शख्स घायल हो गया है. देखें वीडियो.
Stones pelted and swords used by locals and farmers as verbal rhetoric escalates into a violent showdown at Singhu border. Anger against protestors spillover. Police resorted to firing tear gas shells and lathi charging to disperse the crowd. One person got injured in a police lathi charge. Watch the video to know more.