दिल्ली में शराब घोटाले को लेकर सियासी घमासान शुरु हो गया है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर भाजपा ने हमला किया है. बीजेपी ने मनीष सिसोदिया पर एक पोस्टर जारी किया है जिसमें उन्हें 'लुटेरा' बताया गया है. भाजपा की दिल्ली इकाई ने रविवार सुबह ट्विटर पर पोस्टर जारी किया. इस पोस्चर में मनीष सिसोदिया बुलेट पर बैठे दिख रहे हैं, वहीं पोस्टर में लिखा है डायरेक्टेड बाय अरविंद केजरीवाल. देखें ये वीडियो.
BJP has once again targeted Aam Aadmi Party over liquor scam in delhi. Bhartiya Janata Party has released a poster in which Delhi's deputy CM Manish Sisodia can be seen on Bullet. BJP has remarked him as 'Lootera'. Watch this video for detailed information.