दिल्ली में पटाखों पर बैन था, इसका कुछ असर भी पड़ा लेकिन पटाखों से आजादी नहीं मिली. नतीजा ये कि दिवाली की रात से ही दिल्ली की आबोहवा में ऐसा जहर घुला कि हवा को नापने से सारे पैमाने फेल हो गए. एक्यूईआई 999 हो गया. पटाखों के साथ पराली और गाड़ियों के धुएं ने सांस लेना मुश्किल कर डाला. दिल्ली वालों ने यू तो इस बार भी पटाखों को लेकर थोड़ा खुद पर कंट्रोल रखा, धूमधड़ाका भी कम सुनाई पड़ा लेकिन ये दिवाली बिन पटाखों के गुजरी हो ऐसा भी नहीं हुआ. जानिए अहम इलाकों का मिजाज.
A thick blanket of smog engulfed Delhi-NCR as the air quality in some parts of the city deteriorated to a "hazardous" category a day after Diwali celebrations. At several locations in Delhi, firecrackers were burst on Diwali in complete disregard to the government's ban on them, coinciding with a sharp increase in fumes from farm fires. Watch ground report from various areas.