scorecardresearch
 
Advertisement

Soumya Murder Case: सौम्या विश्वनाथन हत्याकांड में 15 साल बाद इंसाफ, जान‍िए कोर्ट का फैसला

Soumya Murder Case: सौम्या विश्वनाथन हत्याकांड में 15 साल बाद इंसाफ, जान‍िए कोर्ट का फैसला

इंडिया टुडे की महिला पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की हत्या के मामले में दिल्ली की साकेत कोर्ट ने सभी 5 आरोपियों को दोषी करार दिया है. इनमें से चार को हत्या और मकोका जबकि एक को मकोका के तहत दोषी करार दिया गया. 26 अक्टूबर को सभी दोषियों की सजा पर बहस होगी. 15 साल पहले 30 सितंबर, 2008 को सौम्या अपनी कार में मृत पाई गई थीं. उन्हें चलती कार में गोली मारी गई थी. देखें पूरी खबर.

In the 2008 murder case of Delhi-based journalist, Soumya Vishwanathan, Delhi court on Wednesday convicted four men and offences under the MCOCA. Another person was convicted for receiving the stolen property of the deceased. Soumya was found dead in her car in Delhi in 2008.

Advertisement
Advertisement