भारतीय रनर सूफिया खान की कहानी सुनकर हर कोई हैरत में पड़ जाता है. सूफिया एक दिन में 100 किमी तक दौड़ लेती हैं. सुफिया ने आजतक संवाददाता से बात की और बताया कि उन्होंने 10 सालों तक काम किया और काम करते करते उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि वो इंसान से ज्यादा एक मशीन बन चुकी हैं. अपनी रोजमर्रा की जिंदगी और अपनी फिटनेस के लिए सूफिया ने दौड़ना शुरू किया था जो अब लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बन चुका है. सूफिया ने रन फॉर होप अभियान के तहत दौड़ते हुए कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं. देखें दिल्ली से वरुण शर्मा की ये रिपोर्ट.