scorecardresearch
 
Advertisement

Jahangirpuri Violence: 'पत्थर फेंकने वाले बंगाली बोल रहे थे', देखें जहांगीरपुरी हिंसा में घायल ASI ने क्या बताया

Jahangirpuri Violence: 'पत्थर फेंकने वाले बंगाली बोल रहे थे', देखें जहांगीरपुरी हिंसा में घायल ASI ने क्या बताया

Jahangirpuri Violence: अब तक जहांगीरपुरी हिंसा में 3 पिस्टल और 5 तलवार बरामद किए गए हैं. इस बीच दिल्ली में दो अलग-अलग वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है. एक वकील ने इसकी जांच NIA को सौंपने के लिए PIL दायर किया है, आरोप है कि इसमें ISIS और दूसरे आतंकी संगठन शामिल हो सकते हैं. वहीं एक और वकील ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को चिट्ठी लिखकर स्वतः संज्ञान लेने की अपील की है. इस बीच जहांगीरपुरी हिंसा में घायल ASI ने बताया कि 'पत्थर फेंकने वाले बंगाली बोल रहे थे', देखें वीडियो.

On Saturday evening, clashes that broke out between two communities in Jahngirpuri Delhi. Watch this video to know what injured ASI has said.

Advertisement
Advertisement