Delhi के रहने वाली इस परिवार के 4 सदस्यों को Corona Virus ने अपनी चपेट में ले लिया था. जिनमें से 91 साल की Raj sud भी शामिल थीं, लेकिन राज सूद और उनके परिवार ने डटकर इस मुश्किल घड़ी का सामना किया और हंसते-खेलते इसे हराकर स्वस्थ हो गए. Covid 19 से जंग जीतने की कहानी सुनिए इन्हीं Corona Survivors की ज़ुबानी.