रमज़ान का पाक महीना चल रहा है और इस दौरान पुरानी दिल्ली स्थित जामा मस्जिद और इसके आस-पास के इलाक़े में शानदार रौनक़ होती है. यहां इफ़्तार के वक़्त से लेकर सहरी तक लोगों का हुजूम उमड़ा रहता है. यहां की शाम शानदार और रातें आबाद रहती हैं. लज़ीज़ पकवान और रौनक़-ए-रमज़ान का सुकून लेने के लिए दूर-दराज़ इलाक़ों से लोग यहां पर आते हैं.