31 दिसंबर की रात कोई वारदात ना घटे, इसके लिए दिल्ली पुलिस के 16 हजार से ज्यादा जवान तैनात थे. दिल्ली पुलिस ने महिला दस्ते की तैनाती की थी लेकिन एक जनवरी को कार में घूम रहे 5 जल्लादों ने दिल्ली पुलिस की सुरक्षा को ठेंगा दिखा दिया. क्या है पांच जल्लादों की कुंडली आपको दिखाते हैं.
More than 16,000 Delhi Police personnel were deployed to ensure that no accident or bad happening should take place on the night of New Year. Watch this video to know more about 5 riding the car.