दिल्ली-एनसीर में प्रदूषण के भयावह स्थिति को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की. केंद्र और राज्य सरकारों से कहा कि प्रदूषण की स्थिति से निपटने के लिए क्या कर रहे हैं कोर्ट को अवगत करवाएं. कोर्ट ने बच्चों का मुद्दा भी उठाया. सुबह 7 बजे जब दिल्ली की हवा इतनी खराब होती है तो बच्चे स्कूल जाते हैं तो वो एक्सपोज हो रहे हैं ऐसे जहरीले माहौल में. सरकारें क्या कर रही हैं? सोमवार यानि आज प्रदूषण को लेकर फिर से कोर्ट में सुनवाई होनी है. देखें आज तक संवाददाता संजय शर्मा की ये रिपोर्ट.