राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ समय से कोरोना का संक्रमण कम है, लेकिन अस्पतालों में सामान्य इन्फ्लूएंजा (फ्लू) के मामले बढ़ रहे हैं. साथ ही अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के मामले भी देखे जा रहे हैं. इस फ्लू में किस प्रकार के लक्षण देखे जा रहे हैं और लोगों को इससे बचने के लिए क्या सावधानियां बरतनी होगी. इस पूरे मामले पर आजतक संवाददाता मिलन शर्मा ने सरगंगाराम अस्पताल के डॅाक्टर अतुल गोगिया से बात की है. डॅाक्टर अतुल गोगिया ने कहा कि ज्यादा पैनिक होने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी जरूरी है. क्योंकि कई मामले लगातार आ रहे हैं, जिनमें खांसी, बुखार, सर्दी के लक्षण देखे गए हैं. देखें ये पूरी बातचीत.