बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा को लेकर जमकर पॉलिटिकल ड्रामा हुआ. आखिरकार पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर 10 मई तक रोक लगा दी है. इसके बाद तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल अपने आलोचकों को चुप कराने के लिए अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रहे हैं, वह यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि केजरीवाल डरे हुए हैं. वहीं तेजिंदर सिंह बग्गा के पिता ने भी दिल्ली सीएम को आड़े हाथ लिया और कहा कि केजरीवाल बाज नहीं आएगा और हम उसे रोकने से बाज नहीं आएंगे.