scorecardresearch
 
Advertisement

लड़के की बेरहमी से पिटाई कर ले ली जान, कैमरे में कैद Delhi के पुलिसवाले की हैवान‍ियत

लड़के की बेरहमी से पिटाई कर ले ली जान, कैमरे में कैद Delhi के पुलिसवाले की हैवान‍ियत

जब कानून का कोई रखवाला, किसी दुर्दांत अपराधी की तरह, किसी बेकसूर नौजवान को दिल्ली की सड़क पर, जानवरों की तरह पीटे, इतना पीटे कि नौजवान मर जाए और जब नौजवान मर जाए तो अपना पाप छिपाने के लिए उसे नहर में फेंक आए, ये ख्याल ही कितना हत्यारा है. मगर सच यही है कि दिल्ली के एक पुलिसवाले ने एक नौजवान को इतनी ही बेरहमी से मार डाला है. दिल्ली पुलिस के एक गुंडा कॉन्स्टेबल ने एक नौजवान को दिल्ली की सड़क पर पीट-पीटकर मार डाला, और घसीटते हुए उसे कार में लेकर, मेरठ के गंगानगर में शव को दफना आया ताकि उसका गुनाह छिप सके. इस घटना का वीडियो सामने आया तो गुंडा कॉन्स्टेबल की करतूतें सामने आ गईं.

A Delhi Police constable has been arrested for allegedly beating a man to death. After beating a man to death, the constable then carried the body in a car and dumped it near a canal in Meerut. A video of the incident has gone viral on social media. The video shows a constable mercilessly thrashing a man. Watch this report.

Advertisement
Advertisement