scorecardresearch
 
Advertisement

सैलाब में बह गया Delhi को London-Paris बनाने का वादा! देखें राजधानी का हाल

सैलाब में बह गया Delhi को London-Paris बनाने का वादा! देखें राजधानी का हाल

दिल्ली -एनसीआर आज दूसरे दिन भी सराबोर है. सुबह से झमाझम बारिश ने एक बार फिर मुसाफिरों की मुसीबत बढ़ा दी है. घनघोर बारिश की वजह से जगह जगह जलजमाव से गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई. दिल्ली में 19 साल के भीतर सितंबर के महीने में एक दिन के भीतर सबसे ज्यादा बारिश हुई है. 13 सितंबर 2002 को दिल्ली में 126 मिमी बारिश हुई थी. 1 सितंबर 2021 को 24 घंटे के भीतर 112 मिमी बारिश हो गई. राजधानी दिल्ली में कितनी ही सरकारें आईं और गईं लेकिन बारिश में दिल्ली तब भी डूब जाती थी और अब भी डूब जाती है. देखिए बारिश के बाद राजधानी का हाल.

Heavy rains continued to lash parts of Delhi and NCR for the second consecutive day on Wednesday. Delhi on Wednesday received the highest single-day rain in September in 19 years. Following heavy rain, streets were inundated which led to traffic jams. Watch the situation.

Advertisement
Advertisement