पेट्रोल और डीजल के दाम आज कई महीनों के बाद बढ़ा दिए गए. देश के पांच राज्यों में चुनाव हुए. जिनके नतीजे भी हाल ही में आ चुके हैं. नतीजों के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि महंगाई बढ़ेगी. पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर आज विपक्ष ने केंद्र को घेरा. टीएमसी सांसद डोला सेन ने आजतक संवाददाता से खास बात की और सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जीतने के बाद सरकार ने बेशर्मों की तरह पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए. सेन ने आरोप लगाया कि जब चुनाव थे तो जानबूझ कर महंगाई घटाई गयी थी. देखें दिल्ली से जितेंद्र सिंह की ये रिपोर्ट.