दिल्ली में ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा को पुलिस ने वादा खिलाफी बताया है. पुलिस का कहना है कि किसान अपने वादों से मुकर गए और राजधानी में बवाल हुआ. दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कहा- किसानों ने आक्रामक और उग्रवादी तत्वों को आगे कर दिया. स्टेज पर कब्जा कर लिया गया. सीसीटीवी फुटेस से उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. अब तक 25 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं. देखें वीडियो.
On January 26, farmers' protest turns violent. During the tractor rally organized by the farmers, some miscreants spread hijack the protests. Meanwhile, Delhi Police Commissioner SN Shrivastava while addressing a press conference on Thursday said No rioters will be spared. Aggressive & militant elements were pushed ahead. Watch the video to know more.