scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi: Corona-Black Fungus के बाद अब Dengue की मार, टूटा 8 साल का रिकार्ड

Delhi: Corona-Black Fungus के बाद अब Dengue की मार, टूटा 8 साल का रिकार्ड

दिल्ली पर बीमारी का ट्रिपल अटैक हुआ है. कोरोना, ब्लैक फंगस और अब डेंगू. ये तीन बीमारियों दिल्ली की दुश्मन बनी हुई हैं. दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 1491 केस और मौत 130 है. वहीं, ब्लैंक फंगस के 620 केस सामने आए हैं. डेंगू के पांच महीने में 25 केस हैं, जिसे इस दौरान सबसे ज्यादा माना जा रहा है. डेगू के साथ चिकनगुनिया और मलेरिया ने भी दिल्ली में दस्तक दे दी है. दिल्ली में मलेरिया और चार चिकनगुनिया के मामले भी दर्ज किए गए हैं यानी दिल्ली में एक साथ बीमारियों ने हमला बोल दिया है. देखें ये रिपोर्ट.

Amid the surge in Covid and black fungus cases in the national capital, Delhi has also reported 25 dengue cases till May 22 this year, the highest in the January-May period since 2013. Eight cases of malaria and four of chikungunya were also registered during the same period, the report stated.

Advertisement
Advertisement