दिवाली की रात दिल्ली में सनसनीखेज डबल मर्डर हो गया। शाहदरा के फर्श बाजार में दो लोगों की मौत हो गई और एक बच्चा जख्मी हो गया। वारदात कल रात साढ़े आठ बजे की है. फायरिंग जिन पर हुई वो बाप-बेटे और भतीजे हैं. पुलिस ने इस डबल मर्डर के पीछे आपसी रंजिश की आशंका जताई है.शक है कि हमलावर भी परिवार के ही है.